जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा Video लेकर आए है।
ये वीडियो है भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू ङ्क्षसह का है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली है और अपने जोरदार छक्के की बदौलत सबको चौंका डाला है। सोशल मीडिया उनका छक्का लगाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अक्षर पटेल के तीन विकेट और दीपक चाहर के दो विकेटों और रिंकू की 46 रनों की तूफानी पारी के बल पर भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली है।
रिंकू सिंह ने अभी तक इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 4 मैचों में 99 की औसत से 99 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.38 का रहा है। रिंकू सिंह ने अभी तक इस सीरीज में 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।
रिंकू सिंह जब 14 में से 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने भारतीय पारी के 13वें ओवर में बेन ड्वारशुइस की आखिरी गेंद पर 100 मीटर लंबा छक्का ठोक दिया। रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑन पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड आसमान देखते रह गए।
उनका छक्का मारते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रिंकू सिंह ने अपने शानदार खेल की बदौलत भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
https://twitter.com/JioCinema/status/1730599461024309250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730599461024309250%7Ctwgr%5E4fb03e3c37bcef8510d82f181c55d4237f12ae0c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Frinku-singh-smashes-100-metre-hugh-six-against-australia-in-ind-vs-aus-4th-t20i-raipur-video%2F1988317