जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान का कब्जा हो गया है। लोग डरे हुए और किसी भी तरह से अपनी जान को बचाना चाहते हैं। आलम तो यह है कि वहां के लोग इस वजह से अपना देश छोडऩे पर मजबूर है। इसका नतीजा यह रहा है कि एयरपोर्ट पर जबरदस्त अफरातफरी मच गई है।
बताया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने वहां का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सेना ने अपने और अपने सहयोगी देशों के कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के लिए एयरपोर्ट परिसर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को हाथ में लिया है।
तालिबान का डर इतना है कि हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचकर दूसरे देश में जाना चाहते हैं और किसी तरह से उनकी जान बच जाये इसकी कोशिश लगातार हो रही है।
उधर सोशल मीडिया पर काबुल एयरपोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग काबुल एयरपोर्ट से निकले एक विमान के पहिए पर तीन लोग लटके नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं वीडियो में विमान सी-17 के पहिए पर लटके लोग एक घर की छत पर गिरते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं अमेरिका की कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के लौटने के बाद तालिबान एक बार फिर वहां पर सक्रिय हो गया है और पूरे देश पर कब्जा कर डाला है।
यह भी पढ़ें : यूएन अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंतित
यह भी पढ़ें : सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक की घोषणा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
इसके आलावा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहां के स्थानीय मीडिया ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग टेक ऑफ कर रहे प्लेन के नीचे भागते नजर आ रहे हैं।
उधर समाचार एजेंसी ने बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि हजारों लोग प्लेन में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने एक गाड़ी में पांच लोगों के शवों को ले जाते हुए देखा है।
Exclusive – The video shows a flight from #Kabul airport where two people are thrown from a plane into the the people's homes.#Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/GlSgjNApJj
— Aśvaka – آسواکا News Agency (@AsvakaNews) August 16, 2021
दूसरी ओर वहीं काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी आम व्यावसायिक उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं जिससे वहां सैकड़ों अफगान और दूसरे देशों के नागरिक फंस गए हैं।
Video: People run on tarmac of Kabul international airport as a US military aircraft attempts to take off. pic.twitter.com/9qA36HS0WQ
— TOLOnews (@TOLOnews) August 16, 2021
वहां से आ रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोग किसी स्थानीय बस अड्डे की तरह दौड़कर एयरपोर्ट और विमानों की ओर भाग रहे हैं।