जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा भले ही जेल में लेकिन उनकी अक्कड़ कम नहीं हुई है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब वो मंगलवार को लखीमपुर कोर्ट में पेशी पर जाते हुए नजर आये।
इस दौरान उनका टशन देखते बनता है। पुलिस कस्टडी में भी मीडिया के कैमरों को देखते ही मूछ पर ताव देता नजर आया। कोर्ट में पेशी से पहले आशीष मिश्रा ने कहा कि सरेंडर किया है, कोई ऐसा मामला नहीं है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुरखीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने बीते माह निचली में सरेंडर कर दिया था
मालूम हो कि इस मामले में चार किसानों और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक स्थानीय पत्रकार शामिल था।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ही आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई थी। इससे पहले जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने जांच सौंपी थी, तब मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी।
जलवा देखिए बस, ये लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी हैं. थार वाले मोनू भैया. pic.twitter.com/7KcipwElUo
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 10, 2022
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने कहा-मुसलमानों की ही जिम्मेदारी है असम में सांप्रदायिक…
यह भी पढ़ें : भगत सिंह के गांव में आज सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान
आरोप है कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया वह आशीष मिश्रा की ही गाड़ी थी।
किसानों को परिवार ने आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ दस फरवरी को विशेष अनुमति याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी।
उच्च न्यायालय ने कहा था कि यह भी संभव है कि प्रदर्शनकारियों को बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी तेज चलाई हो और यह हादसा हो गया हो। हालांकि मृतक किसानों के परिवार इस संभावना से इनकार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ई मिसिंग लिंक हौ डारविन का
यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें : नफरत अंततः नफरत ही उपजाती है