जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब पूरी तरह से फिट है और श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा है कि फर से देश के लिये खेलना शानदार अहसास है। करीब दो महीने बाद टीम में वापसी करने जा रहे हैं कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा है कि ‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है।
https://twitter.com/BCCI/status/1496335570452492288?s=20&t=pasRvaa6CgmnGP2o9NKdxQ
टी-20 और टेस्ट श्रृंखला में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिये खेलने जा रहा हूं। जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कही है।
जडेजा ने आगे कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की। जडेजा ने कहा, ‘‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं इस श्रृंखला के लिये बेहद उत्साहित हूं।
मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं। मैंने बेंगलुरू में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं। आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’
भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। जडेजा काफी समय से लखनऊ में थे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे।
करीब दो महीने से वो टीम से बाहर थे लेकिन अब वो पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से फिट है और वापसी करने को तैयार है।