जुबिली स्पेशल डेस्क
हमास और इजरायल पिछले 21 दिन से जंग जारी है। इस जंग में अब तक गाजा पट्टी में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।
हालात तो ऐसे हैं कि दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमला जारी है। इसकी शुरुआत पहले सात अक्टूबर को हमास ने की थी।
इसके बाद जवाब देने के लिए इजरायल ने भी हमला बोला और लगातार रॉकेट और मिसाल ने हमला जारी रखा है। इस बीच इजरायल ने एक वीडियो जारी किया और कहा है कि गाजा में अस्पताल के नीचे चल रहा हमास का हेडक्वॉर्टर।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल के नीचे है। IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट इमेज मीडिया से साझा की है।
‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ में छपी खबर के अनुसार इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया है कि हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल के नीचे है। IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट इमेज जारी कर अपने दावे को सही बताने की कोशिश की है।
IDF के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि सैंकड़ों लड़ाके अस्पताल में छिपे हैं।इजरायल के पास खुफिया जानकारी है कि इन बेस तक जाने के लिए लड़ाके सुरंगों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें अस्पताल के अंदर न जाना पड़े।”
Hamas-ISIS is sick.
They turn hospitals into headquarters for their terror.
We just released intelligence proving it.
Here it is: pic.twitter.com/F82OxaIPN6
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 27, 2023
बता दे कि इजरायल लगातार गाजा को टारगेट कर रहा है। ऐसे में ये जंग अब महायुद्ध में भी बदल सकती है। इसके पीछे मिडिल ईस्ट का एक अपना अलग रूख है। दरअसल ईरान से लेकर मिडिल ईस्ट के 57 मुल्क एक होते हुए नजर आ रहे हैं और इजरायल को चेतावनी दे रहे हैं कि इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुसती है तो युद्ध के नए मोर्चे खुल जाएंगे जबकि इजरायल की सेना गाजा की सीमा में दाखिल हो चुकी है और वो जमीनी स्तर पर अपना ऑपरेशन चला रही है।
इजरायल की सेना की पहला बार हमास के आतंकियों से जमीनी भिड़ंत हुई है। इजरायल के अंदर घुसने से महायुद्ध का खतरा और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में ईरान सहित मिडिल ईस्ट इजरायल को लेकर कोई कदम उठा सकते हैं।