Tuesday - 1 April 2025 - 10:22 PM

VIDEO : IPL में अब तक है सबसे खतरनाक कैच ! अगर ये कैच नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आईपीएल का मौजूदा सीजन एक बार रोमांचक हो गया है। इस सीजन में खूब चौके और छक्के लग रहे है और स्कोर बोर्ड बड़े बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। इतना ही हर दिन आपको एक नया स्टार देखने को मिल रहा है। कभी बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज अपने प्रदर्शन से दुनिया जीतने का हौसला दिखा रहे है।

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है और लोग उसको देखकर काफी रोमांचित हो जाते हैं।

सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के पथिराना या फिर उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के रवि बिश्नोई का लपका कैच भी याद होगा लेकिन आज हम आपको एक और कैच के बताने जा रहे हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि साल 2024 का अब तक सबसे अच्छा कैच है।

इस कैच को देखने के बाद और कैच अपको फीके लगेंगे।विल जैक्स की गेंद पर रीस टॉप्ले के लपके इस कैच को आप देखेंगे आप कहने पर मजबूर होंगे वाह क्या कैच है।

इस कैच को जिसने भी देखा उसने जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है और ये लगातार वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा ने शानदार शॉट लगाया था और उनके शॉट में किसी भी तरह की खामी नहीं थी और सही जगह पर शॉट मारा था। लेकिन उसे रीस टॉप्ले ने अपनी छलांग से पानी फेर दिया और जोरदार कैच लपकते हुए सबको चौंका डाला था।

रोहित शर्मा भी खुद भी हैरान है और वो सोच नहीं सकते थे इतना अच्छा शॉट लगाने के बाद उनको निराश होना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर तेजी से कैच वाला वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस कैच को देखकर युवी और कैफ को याद कर रहे हैं।

 

https://twitter.com/IPL/status/1778473913573351865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1778473913573351865%7Ctwgr%5E6987b6c6a5ca43677c1a1a4aa12ffd9aa311482b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Freece-topley-takes-a-blinder-catch-to-dismiss-rohit-sharma-in-mi-vs-rcb-ipl-2024-video-2545331.html

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com