जुबिली स्पेशल डेस्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इस हमले के बाद से सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। आतंकियों के ठिकानों को चिन्हित कर उन्हें एक के बाद एक निशाना बनाया जा रहा है।
बुधवार को जहां दो आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया था, वहीं इसके बाद लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो और आतंकियों के मकानों को विस्फोट कर गिरा दिया गया था।
अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा के एक एक्टिव आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है। अब तक देखा जाये तो पहलगाम हमले के बाद अब तक सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को घरों को गिराया जा चुके हैं।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक 9 आतंकियों के घरों को जमींदोज कर दिया है. शनिवार देर रात सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को ध्वस्त कर दिया है.#PahalgamTerroristAttack… pic.twitter.com/aCdfnHhFB5
— AajTak (@aajtak) April 27, 2025
सेना ने पुलवामा जिले के मुर्रान इलाके में रहने वाले लश्कर आतंकी एहसान अहमद शेख के दो मंजिला मकान को आईईडी लगाकर उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि एहसान जून 2023 से लश्कर से जुड़ा था और सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था।
ये भी पढ़ें-मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पण!
ये भी पढ़ें-सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या कहा
इसके अलावा शोपियां के चोटीपोरा में लश्कर के ही एक और आतंकी शाहिद अहमद का घर भी सेना ने विस्फोट से ध्वस्त कर दिया। इससे पहले पांच आतंकियों के मकानों को गिराया जा चुका है, जिससे यह साफ संकेत मिला है कि सरकार और सुरक्षाबल आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना चुके हैं।
सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई न सिर्फ आतंकियों के हौसले पस्त कर रही है, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी एक सख्त संदेश दे रही है कि आतंक का कोई भी ठिकाना बख्शा नहीं जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का दौरा किया। यह दौरा हमले के बाद सेना प्रमुख की पहली बड़ी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।