भारतीय टीम इंडिया की जीत के बाद सड़कों पर तिरंगा झंडा लेकर निकल गए. उन्होंने ढोल ताशे और नगाड़े बजाने शुरू कर दिए… देर रात तक जश्न मनाते हुए आतिशबाजी भी की गई…एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीयों ने खुशी का इजहार किया…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत ने विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी के बल पर रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में 4 विकेट से पराजित कर अपने देशवासियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट दे डाला है।
भारत की जीत का जश्न पूरा देश एक साथ मन रहा है। एक वक्त लग रहा था मैच भारत के हाथ से निकल गया है लेकिन विराट और हार्दिक पांड्या ने ऐसा खेल दिखाया कि पाकिस्तान टीम हक्का बक्का रह गई।
पूरी दुनिया ट्विटर पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के कमाल को सलाम कर रही है। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरू में समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और फिर आखिरी ओवरों में खुलकर खेले। भारत की जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। लोग छोटी दीपावली पर भारत के क्रिकेट फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
लोग भारत की जीत का जश्न एक दूसरा का मुंह मिठा करा रहे हैं। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक टीम इंडिया की जीत की खुमारी में लोग डूब गए है।
भारतीयों ने भी जीत का जमकर जश्न मनाया लखनऊ से आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह भारतवासी सड़कों पर तिरंगा लहरा कर जीत की खुशी का इजहार कर रहे हैं। गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के खिलाडियों ने मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम से कोच राहुल सक्सेना के नेतृत्व मे रैली निकाली गई..
भारत और पाकिस्तान का मैच दोनों ही देशों के लिए किसी जंग से कम नहीं होता है. भारत के हर नागरिक की एक ही उम्मीद रहती है कि देश का परचम किसी भी हाल में झुकने ना पाए। भारत के सिर विजय का सेहरा बांधा…
पूरा देश भारत की जीत की खुशी में झूमने-गाने लगा. लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल गए. देशभक्ति गीतों पर प्रशंसक झूमने लगे. ऐसी तस्वीर सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से दिखाई दी…
आखिरी की 18 गेंदों में भारत को जीत के लिए 48 रन चाहिए थे। शाहीन की गेंद पर चौका मारकर कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को 18वें ओवर में 16 रन मिले, जिससे वे लक्ष्य के और ज्यादा करीब आ गए।
IND vs PAK T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा पूरा देश @bcci @jubilee_post @icc pic.twitter.com/nGJdV47y5A
— syed mohammad abbas (@syedmohammadab1) October 23, 2022
आखिरी ओवर का रोमांचक
भारत को 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी और गेंद थी मोहम्मद नवाज के हाथों में। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर हार्दिक (40) कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया।
इसके बाद सातवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक (1) भी जल्दी आउट हो गए तब लगा कि मैच हाथ निकल गया लेकिन विराट ने छक्का जडक़र भारत को जीत की राह दिखा डाली।
इसके बादआर अश्विन ने बल्ले से विनिंग शॉट आया और भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली। पूरा देश इस जीत के साथ ही जश्न में डूब गया है।
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए ,मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम लखनऊ में खास तैयारी की गई है। इतना ही नहीं इस दौरान भारतीय टीम की जीत के लिए हर कोई प्रार्थना करता नजर आया।
यहां पर कोचिंग लेने वाले बच्चे पूरी तरह से टीम इंडिया के रंग में नजर आए। अपने साथ ढोल-नगाड़ों के साथ भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया गया है। इस दौरान की भारत की जीत के बाद यहां एक रैली भी निकाली गई।