जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अक्सर खेलों की विकास करने की बात करने वाले खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव अचानक से गुस्से में आ गए है और उनका रवैया इतना ज्यादा तल्ख था कि हर कोई हैरान रह गया है।
किसी ने भी नहीं सोचा था कि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से इस वीडियो की चर्चा खूब हो रही है।
मामला जौनपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान 2024 का है, जहां पर जनपद जौनपुर में एक सवाल पर मीडिया कर्मी पर भडक़ गए।
मंत्री गिरीश चंद्र यादव और एक पत्रकार के बीच बहस हो गई और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सीएम योगी के मंत्री ने पत्रकार को देख लेने की धमकी दे दी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सवाल पूछा जाने पर मंत्री गिरीश एक निजी चैनल के पत्रकार पर भडक़ गए और मंत्री और पत्रकार के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
Jaunpur : यूपी के खेल एवं युवा राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो के द्वारा पूछे गए जनपद के विकास कार्यों के सवाल पर भड़क गए। इतना ही नहीं कुर्सी से उठकर पत्रकार को धमकाते हुए देख लेने तक की धमकी दे डाली।#Jaunpur #GirishChandraYadav @BJP4India… pic.twitter.com/NR5g09pztS
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 4, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल-जवाब में मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक पत्रकार पर भडक़ गए। पत्रकार ने जब उनसे विकास कार्य को लेकर सवा पूछा तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि ज्यादा सवाल मत पूछो नहीं तो अभी ठीक कर देंगे।
बता दें कि जब पत्रकार ने बीजेपी नेता गिरीश चंद्र यादव से सवाल किया कि जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।
इसी सवाल पर गिरीश चंद्र यादव भडक़ गए और अपना आपा खो दिया और सवाल पूछने वाले को धमका दिया। इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपको विकास कार्यों के बारे में बताना पड़ेगा तो मंत्री ने कहा कि बहुत विकास कराया है। मामला काफी ज्यादा आगे बढ़ गया है और मंत्री और पत्रकार में जमकर बहस हुई, किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।
ये बीजेपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव है
पत्रकार ने भ्रष्टाचार पर सवाल पूछ लिया तो धमकी देने लगे और मारपीट पर उतर आये कहने लगे कि मैं तुम्हें ठीक कर दूँगा
देश भर के पत्रकारों को बीजेपी का बहिष्कार करना चाहिए @aajtak pic.twitter.com/qlSCrECe7B— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) September 4, 2024