जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी का मामला लगातार सुर्खियों में है। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस को लेकर लगातार खुलासे देखने को मिल रहे है। मुंबई के ड्रग कंट्रोल स्क्वॉड ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक समुद्र के बीच में एक क्रुज शिप पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी। वहां रेड पड़ी है और एनसीबी ने 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्टी मुंबई से गोवा जा रही एक क्रुज शिप पर चल रही थी। इसलिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बन गए और एक क्रुज पर चले गए। एनसीबी ने कहा कि क्रुज के समुद्र के बीच में जाने के बाद पार्टी शुरू हुई।
बता दे कि ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर ड्रग्स की जब्ती के केस में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अर्यान खान (Aryan Khan) के साथ ही मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) भी गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले एक और खुआसा सामने आया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को उस दिन से जोड़कर देखा जा रहा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने इस वीडियो को एनसीबी ने सोशल मीडिया शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि कैसे क्रूज से पकड़ी गई आरोपी मुनमुन धमीचा ने सैनिटरी पैड्स में ड्रग्स पिल को छिपाया था।
यह भी पढ़ें : FB-वॉट्सऐप, इंस्टा डाउन होने से एक दिन में जुकरबर्ग ने गंवाए 45,555 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि NCB ने उसी दिन क्रूज पर सर्चिंग के दौरान बनाया गया था। हालांकि ‘जुबिली पोस्ट’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बता देें कि मुनमुन धमेचा भले ही मध्य प्रदेश की रहने वाली है लेकिन वो मौजूदा समय में दिल्ली में रहती है और नौकरी करती हालांकि वो पेशे से मॉडल बतायी जा रही है।
#AryanKhanDrugCase Drugs being recovered from sanitary pad from ship room of accused munmun
(Exclusive footage) #DrugsParty pic.twitter.com/V2gcZktVLT— gyanendra shukla (@gyanu999) October 9, 2021
यह भी पढ़ें : उपचुनाव जीतने के बाद भी ममता की अटकी सांसें, जाने क्यों?
यह भी पढ़ें : शिवसेना का तंज, कहा- लखीमपुर की जगह LAC सील किए होते तो चीनी…
एनसीबी ने उन्हें उस रात पकड़ा था। रेव पार्टी में वो भी शमिल थी। एनसीबी ने मुनमुन धमेचा पर ड्रग्स का सेवन करने और खरीदने-बेचने का इल्जाम लगाते हुए उनपर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’