जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद जमकर उपद्रव हुआ।
इस दौरान आगजनी व तोडफ़ोड़ की घटना भी हुई।
हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। हालांकि माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। अब इस मामले को लेकर गिरफ्तारियां शुरू हो चुकी हैं. अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके साथ ही हिंसा के नामजद आरोपी और मास्टरमाइंड बताए जा रहे अंसार को भी पुलिस ने धर-दबोचा है। इस दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
इस घटना में 8 पुलिस कर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए। उधर इसके बाद दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है और पूरी दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस जामिया नगर और जसोला में ड्रोन कैमरे नजर रखी है।
बता दे कि यह घटना तब हुई जब हनुमान जयंती के मौके पर करीब 300-400 लोगों का एक जुलूस निकाला जा रहा था। यह जुलूस जिस समय जहांगीरपुरी इलाके के सी-ब्लॉक से गुजर रहा था, उसी दौरान हाथापाई से शुरू हुई झड़प, हिंसा और पथराव में बदल गयी।
Use of Drones to check rooftops in Jamia Nagar and Jasola areas after communal violence in jahangirpuri Delhi #जहांगीरपुरी #DelhiRiots pic.twitter.com/MTe80GyuVi
— Aishwary Shivam (@aishwary_shivam) April 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथापाई शुरू किस वजह से शुरू हुई, इसका कारण अभी तक बहुत स्पष्ट नहीं हो सका है।इस हिंसा के दौरान गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में आग भी लगा दी और आसपास की कुछ दुकानों को भी नुकसान हुआ है।
जहांगीरपुरी के ब्लॉक बी और सी में सांप्रदायिक झड़पें हुईं हैं। इस ब्लॉक में मछली बेचने वाले, मोबाइल मरम्मत करने वालों की दुकानें और कपड़े के खुदरा विक्रेताओं सहित एक मजदूर वर्ग की आबादी रहती है।
इस घटना को लेकर जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले साजिद सैफी ने कहा, “हिंदू और मुसलमान हमेशा से यहां एक साथ रहे हैं। मैंने इस मंदिर में प्रसाद खाया है और हिंदू हमारे साथ हमारे त्योहार मनाते हैं। ऐसा पहले यहां कभी नहीं हुआ है, यहां बाहरी लोगों ने शांति भंग की है।”