Monday - 4 November 2024 - 6:51 AM

VIDEO: हिंसा के बाद दिल्ली POLICE हुई अलर्ट, ड्रोन कैमरे से बनाई पैनी नजर

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद जमकर उपद्रव हुआ।
इस दौरान आगजनी व तोडफ़ोड़ की घटना भी हुई।

हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। हालांकि माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। अब इस मामले को लेकर गिरफ्तारियां शुरू हो चुकी हैं. अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके साथ ही हिंसा के नामजद आरोपी और मास्टरमाइंड बताए जा रहे अंसार को भी पुलिस ने धर-दबोचा है। इस दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

इस घटना में 8 पुलिस कर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए। उधर इसके बाद दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है और पूरी दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस जामिया नगर और जसोला में ड्रोन कैमरे नजर रखी है।

बता दे कि यह घटना तब हुई जब हनुमान जयंती के मौके पर करीब 300-400 लोगों का एक जुलूस निकाला जा रहा था। यह जुलूस जिस समय जहांगीरपुरी इलाके के सी-ब्लॉक से गुजर रहा था, उसी दौरान हाथापाई से शुरू हुई झड़प, हिंसा और पथराव में बदल गयी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथापाई शुरू किस वजह से शुरू हुई, इसका कारण अभी तक बहुत स्पष्ट नहीं हो सका है।इस हिंसा के दौरान गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में आग भी लगा दी और आसपास की कुछ दुकानों को भी नुकसान हुआ है।

जहांगीरपुरी के ब्लॉक बी और सी में सांप्रदायिक झड़पें हुईं हैं। इस ब्लॉक में मछली बेचने वाले, मोबाइल मरम्मत करने वालों की दुकानें और कपड़े के खुदरा विक्रेताओं सहित एक मजदूर वर्ग की आबादी रहती है।

इस घटना को लेकर जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले साजिद सैफी ने कहा, “हिंदू और मुसलमान हमेशा से यहां एक साथ रहे हैं। मैंने इस मंदिर में प्रसाद खाया है और हिंदू हमारे साथ हमारे त्योहार मनाते हैं। ऐसा पहले यहां कभी नहीं हुआ है, यहां बाहरी लोगों ने शांति भंग की है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com