Wednesday - 6 November 2024 - 11:14 PM

Video: डेविस कप की ड्रॉ सेरेमनी, ट्रैक सूट में नजर आए CM योगी

Yogi Adityanath @myogiadityanath

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ में 5 केडी आवास पर भारत V/S मोरक्को टेनिस टूर्नामेंट की ड्रा सेरेमनी में CM Yogi Adityanath शामिल हुए। इस दौरान कई अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी भी मौजूद रहे। 16 और 17 September को Lucknow में Match होंगे।खास बात ये रही कि इस दौरान सीएम योगी भगवा रंग की ट्रैक सूट पहने दिखाई दिए। देखिए वीडियो-

दोनों टीमों आधिकारिक ड्रॉ से एक घंटे पहले खिलाड़ियों को बदलने की अनुमति होगी. दोनों दिन के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ी:

भारत – सुमित नांगल, शशिकुमार मुकुंद, दिग्विजय प्रताप सिंह, यूकी भाम्बरी, रोहन बोपन्ना, कैप्टन रोहित बोपन्ना।

मोरक्को- एलियट बेन्सेरियत, यस्साइन डिलमी, एडम मॉउंडीर, वालिद अहोडा, यूनुस लालामी कैप्टन मेहंदी ताहिर।

यह मुकाबला शनिवार और रविवार को खेला जाएगा. मोरक्को से भिड़ने वाली भारतीय टीम का खुलासा करते हुए, राजपाल ने कहा कि इसमें दिग्गज रोहन बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, युकी भांबरी, शशिकुमार मुकुंद और दिग्विजय प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।

लखनऊ में जबरदस्त उमस भरी गर्मी के मद्देनजर राजपाल ने यह भी घोषणा की कि खिलाड़ियों और फैंस की सुविधा के लिए मैच का समय बदल दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘उमस भरे मौसम के कारण मुकाबलों को शनिवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पुनर्निर्धारित किया गया है। ‘

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी समिति के सदस्य राजपाल ने आगे कहा, ‘मोरक्को की तरफ से किए गए अनुरोध पर रेफरी के साथ चर्चा के बाद हमने मैच का समय बदलने का फैसला किया।

यह टेनिस की बेहतर गुणवत्ता के लिए किया गया हैय जरूरत पड़ने पर हम फ्लड लाइट में भी खेलने के लिए भी तैयार हैं.’राजपाल ने कहा कि डेविस कप 23 साल बाद उत्तर प्रदेश में लौट रहा है और युवाओं और प्रशंसकों के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा, ‘यह रोहन बोपन्ना का आखिरी डेविस कप टाई है, इसलिए उन्हें खेलते हुए देखने का शानदार मौका होगा। जूनियर और इस खेल में आने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए बॉल बॉय या वालंटियर बनने का यह एक अच्छा अवसर है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com