जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश के रीवा में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर एक तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया पर वार शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ राज्य की बीजेपी सरकार भी बचाव की मुद्रा में है।
सूबे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पूरा मामलारीवा जिले के मनगंवा का बताया जा रहा है। इतना ही नहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हालांकि बवाल बढ़ते देख एक्शन में आई पुलिस ने तत्काल तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए डंपर चालक को अरेस्ट कर लिया है.बाकी दो आरोपी गोकर्ण पांडेय और विपिन पांडेय की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि गांव के कुछ दबंगों ने उस वक्त हैवानियत की सारी हदें पार कर दी जब निजी जमीन पर सडक़ बनाने का विरोध कर रही महिलाओं के ऊपर ही मोरंग भरा डंपर खाली कर दिया था। इस घटना में दोनों महिलाएं दब गई थीं। ये तो अच्छा रहा कि समय में कुछ लोग वहां पर पहुंचकर महिलाओं को निकाल लिया और आनन-फानन में उनको अस्तपाल में भर्ती करा डाला।
मामला अब पूरी तरह से तूल पकड़ चुका है और पूरे गांव में इसको लेकर गुस्सा है। लोकल मीडिया के अनुसार दो परिवारों के बीच करीब 20 साल से जमीनी विवाद चल रहा था और इस वजह से इस तरह की घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि एक पक्ष विवादित जमीन पर सडक़ निर्माण करने की तैयारी में था जबकि दूसरे पक्ष ने इसका खुलकर विरोध किया और उनके घर की महिलाओं ने इसका खुलकर विरोध किया तब उनके ऊपर बालू डालकर जमीन में दफनाने की कोशिश की गई। इस दौरान जमकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और गाली गलौज भी हुआ।
मुरुम के नीचे महिलाओं को दबाया
मध्यप्रदेश के रीवा में हैरान करने वाला क्राइम सामने आया है। यहां जमीन विवाद में जबरन सड़क बनाने के चलते दो महिलाओं पर जबरन मुरम डाल कर जान से मारने की कोशिश की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी… pic.twitter.com/pFftnV4sH5
— AWAAZ INDIA (@awaaz_india) July 21, 2024