न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पहली बार कैबिनेट की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है। बैठक बुधवार की शाम पांच बजे होने की संभावना है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी की इस कैबिनेट मीटिंग में एमएलए- एमएलसी के वेतन में 30% की कटौती को लेकर नए अध्यादेश पर मुहर लग सकती है।
साथ ही दो वर्ष तक विधायक निधि सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। साथ ही कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में कई और बड़े फैसले ले सकती है।
ये भी पढ़े: कोरोना के चलते अधर में लटके द्रोणाचार्य
ये भी पढ़े: लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन क्लास में व्यस्त हो रहे बच्चे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए सांसद निधि के फंड को 2 साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसदों के वेतन में 30% कटौती का भी फैसला लिया है।
यह फैसला 1 अप्रैल 2020 से लागू माना जाएगा। इस फैसले के तत्काल बाद ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने भी स्वेच्छा से साल भर तक 30% कम वेतन लेने का ऐलान किया है।
केंद्र सरकार के इस फैसले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार भी सभी विधायकों की सैलरी में कटौती और विधायक निधि को दो साल के लिए सस्पेंड करेगी। केंद्र के फैसले की कॉपी मिलने के बाद यूपी सरकार अध्यादेश के जरिए इसे लागू कर सकती है।
ये भी पढ़े: ये हैं वजहें जिसके कारण बढ़ सकता है लाकडाउन