जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।
सरकार अभी तक इस मामले में भले ही कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही हो लेकिन उसपर अब दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पहलवानों को जनता के समर्थन ने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।
उधर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प की खबर आ रही है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है किपहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ था।
इतना ही नहीं पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी बहस के साथ-साथ धक्कामुक्की की खबर भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है।
वहीं, फोल्डिंग लेकर जंतर-मंतर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में उनको छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहलवानों में अब गुस्सा और बढ़ गया है। सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।
VIDEO | Ruckus between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar. More details are awaited. pic.twitter.com/AIS5zgH4My
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
‘हमारी लड़ाई सरकार से नहीं’, मिडनाइट बवाल के बाद पहलवानों की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
जंतर मंतर पर बुधवार देर रात हुए बवाल के बाद गुरुवार (4 मई) को पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पहलवानों ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है, उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो ऐसे में उनके मेडल और पुरस्कार सरकार वापस ले ले. पुनिया ने कहा कि हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे. ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे.
विनेश फोगाट ने कहा, मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था. हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था. पुलिस वाला नशे में था. विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं. विनेश ने यह भी कहा कि वह मेडल के साथ जान भी दे देंगी.
जब भी कोई पहलवान विदेशों में देश के लिए पदक जीतता है तो बृजभूषण शरण सिंह इसका पूरा क्रेडिट लेने से भी नहीं चूकते हैं।
गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तौर पर उनकी पहुंच का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनपर हाथ डालने से पहले यूपी पुलिस भी सौ बार सोचती है।
उनको लेकर मीडिया रिपोट्र्स बताती है कि दशकों से बृजभूषण शरण सिंह ने विरोधियों को धमकाने और बाहुबली के लिए कुख्यात क्षेत्र को नियंत्रित करने के लिए आस्था, अपराध और राजनीतिक रसूख के मिश्रण का इस्तेमाल किया है लेकिन पहली बार उनकी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। जिस कुश्ती संघ के बल पर वो अपना दबदबा बनाये हुए अब वहीं खेल उनके लिए गले की हड्डी बन गया है।