जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बेदखल कर दिया, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
नई सरकार का गठन अगले एक-दो दिनों में किया जा सकता है, और बीजेपी जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है।
बीजेपी का मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप
चुनाव के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है। इसी बीच पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने सोमवार को पूर्व विधायक और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया।
रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखे चोरी कर लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में वह सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे।
आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।
इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में… pic.twitter.com/pN5YGlDzSN
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 17, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर साधा निशाना
रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिए गए। उनकी भ्रष्टाचार की सीमा अब पार हो चुकी है।”
अब देखना होगा कि AAP और मनीष सिसोदिया इस मामले पर क्या जवाब देते हैं और क्या यह मामला कानूनी लड़ाई तक पहुंचेगा।
मीडिया रिपोट्स की माने तो पटपडग़ंज विधायक ने कहा कि कार्यालय से बहुत चीजें गायब है और कहा गया है कि इसमें 250-300 कुर्सियां, 2-3 लाख का टीवी और 12 लाख की साउंड सिस्टम तक गायब मिला है। इस दौरान बीजेपी ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कई तरह के आरोप लगा डाले हैं।