जुबिली स्पेशल डेस्क
झारखंड के रांची में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान बवाल मचने की खबर है। दरअसल यहां पर एक खिलाड़ी उम्र को लेकर जमकर बवाल हुआ है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान गुस्सा आ गया और उन्होंने एक युवा पहलवान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
आलम तो यह है कि पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। रांची में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप (Under-15 National Wrestling Championship) के दौरान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि एक पहलवान की उम्र 15 साल से ज्यादा थी। उनकी उम्र जानने पर उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। पहलवान ने प्रतियोगिता की टेक्नीकल टीम के सामने पहले आपत्ति दर्ज कराई । जब उसकी आपत्ति खारिज कर दी गयी।
इस वजह से पहलवान काफी नाराज था और इसको लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मिलकर अपनी बात रखना चाहता था और मंच पर जा पहुंचा लेकिन बीजेपी सांसद आपा खोते हुए युवक को थप्पड़ जड़ दिया है।
#यूपी के #भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने रांची में नौजवान कुश्ती खिलाड़ी को मंच पर ही थप्पड़़ों मारे ||
वीडियो वायरल pic.twitter.com/XLAKgP4MHZ— Sumit Kumar (@skphotography68) December 18, 2021
इस दौरान पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद को युवा पहलवान को बार-बार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ है।
बृजभूषण शरण सिंह के बारे में
मौजदा समय में बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज से लोकसभा से बीजेपी के सांसद हैं। इसके साथ साथ वो भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष भी है। रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर -15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद सिंह बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे थे।