जुबिली स्पेशल डेस्क
चुनावी मौसम में नेताओं की जुब़ानी जंग तेज होती नजर आ रही है। हालांकि चुनावी मौसम में कई नेताओं की जुब़ान फिसलना अब आम बात हो गई है लेकिन कभी-कभी यही नेता सार्वजनिक मंचों पर कैसे बर्ताव करते हैैं कि लोग सोच भी नहीं सकते हैं।
ऐसे ही कुछ देखने को कर्नाटक में मिला वो भी सीएम बोम्मई की मौजदगी में। दरअसल मंच पर कांग्रेसी सांसद से बीजेपी के मंत्री आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं नौबत तो हाथापाई तक की आ गई। पूरी घटना का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
मामला एक सरकारी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ-साथ बीजेपी के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण और कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि सरकार ने ये प्रोग्राम डॉ. बीआर अंबेडकर और बेंगलुरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की प्रतिमाओं के अनावरण के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने बीजेपी मंत्री के भाषण पर कड़ा विरोध जताया था।
यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
यह भी पढ़ें : मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, जानिए कोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?
इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों के बीच जमकर बहस हुई और फिर स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। डॉ सीएन अश्वतनारायण स्टेज से भाषण दे रहे थे और उन्होंने कांग्रेस विधायक डी के शिवकुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया।
उन्होंने शिवकुमार को स्वार्थी करार देते हुए वार किया। अश्वत नारायण ने कहा कि बीजेपी (BJP) के नेता असली मर्द की तरह काम करते हैं, जो ठान लेते हैं उसे कर दिखाते हैं बाकी दलों के नेताओं की तरह जनता को गुमराह नहीं करते।
बस यही से बात ख़राब हो गई और कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश भड़क गए और दोनों एक दूसरे से उलझ गए। पुलिस ने दोनों नेताओं को एक दूसरे से अलग किया। सीएम बोम्मई ने कहा कि वह विकास में योगदान देने आए हैं और लोगों से राजनीति को विकास के साथ नहीं मिलाने का आग्रह किया।
#WATCH | Karnataka: Congress MP DK Suresh and State Minister Dr CN Ashwathnarayan entered into an altercation on stage over some development works, in presence of CM Basavaraj Bommai at an event in Ramanagara today pic.twitter.com/83YuuBhN8o
— ANI (@ANI) January 3, 2022
यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : शरद पवार ने कहा-मैंने Congress छोड़ी है लेकिन Gandhi-Nehru की विचारधारा नहीं