जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और मथुरा शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं और इसमें लगभग 2.28 करोड़ लोग वोट डालेंगे।
यह भी पढ़ें : हिजाब मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा- हिजाब पहनने के लिए…
यह भी पढ़ें : कानपुर में 10 साल के बच्चे से दरिंदगी, कील से निकाली आंख, सिगरेट से जलाया चेहरा
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा-सुन लो बाबा!
उधर मुजफ्फरनगर सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं मुजफ्फरनगर में फर्जी वोट को लेकर विधायक उमेश मलिक ने एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से BJP विधायक उमेश मलिक शाहपुर पहुंचे और मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर एक युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही है। @Uppolice से कौन सवाल करे कि ऐसी गुंडई पर खामोश क्यों है? @dgpup जवाब है? pic.twitter.com/YId81VcP0o
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 10, 2022
जानकरी के मुताबिक मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने पोलिंग सेंटर पर युवक को पीटने की बात सामने आई है।
बताया जा रही है कि बीजेपी प्रत्याशी ने इसलिए युवक से मारपीट की है क्योंकि युवक ने फर्जी मतदान कर रहा है। बीजेपी प्रत्याशी ने युवक पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है। बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक इस सीट के प्रत्याशी है
और गुरुवार को उन्होंने मारपीट कर कानून अपने हाथ में लिया है। जाकनारी के मुताबिक उमेश मलिक को किसी ने बताया है कि बुढाना के शाहपुर में कन्या इंटर कालेज पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान हो रहा है। बस इसके बाद उमेश मलिक वहां पहुंच गए और युवक पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर डाली है। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।