Thursday - 31 October 2024 - 8:52 AM

VIDEO : बड़ा सवाल क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती? दिया मजेदार जवाब

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की खूब तारीफ हो रही है लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी चीज को सुर्खियां मिल रही है तो वो है राहुल गांधी का इतनी सर्दी में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर चलना। लोग बार-बार पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती है।

वो आखिर क्यों टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। आखिर राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर किसको क्या मैसेज देना चाहते हैं। ये सवाल आज कल मीडिया में पूछा जा रहा है।

हर कोई इसका जवाब जानना चाहता है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इन दिनों 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। इस पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक टीशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं।

जिसकी चर्चा लगाातर हो रही है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी की टी शर्ट वाली तस्वीरें न सिर्फ छाई हुई हैं, बल्कि हर तरफ इसे लेकर चर्चा है। इसको लेकर राहुल गांधी से सवाल किया गया है। अब राहुल गांधी ने खुलकर इस पर बात की है।

हालांकि राहुल गांधी टी-शर्ट पर काफी मजेदार जवाब दिया है। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस दफ्तर पर पहुंचने पर उन्होंने टी-शर्ट पर कहा कि टी शर्ट ही चल रही है।

 

जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे। भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त 9 दिन के ब्रेक पर है। इसके बाद फिर यानी तीन जनवरी को फिर से ये यात्रा शुरू होगी।उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी. 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी से यात्रा की शुरुआत होगी और ये अगले दिन यानी 4 जनवरी को बागपत जिले मवी कलां पहुंचेगी।

4 जनवरी को ही भारत जोड़ो यात्रा बागपत, बागपत के ही सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत पहुंचेगी। यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक रहेगी।

 

यूपी कांग्रेस ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इतना ही नहीं राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए पूरे विपक्ष को बुलावा दिया जा रहा है। हालांकि अब भी बड़ा सवाल है कि इस यात्रा में कौन-कौन नेता शामिल होते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com