जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप जीतकर भारतीय टीम स्वदेश वापस लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भारतीय टीम का जोरदार स्वागत किया गया।आज सुबह से ही एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेटर के चाहने वालों का लगातार ताता लगा हुआ था।
सुबह से ही अपने पसंदीदा क्रिकेट की एक झलक पाने के लिए फैंस लगातार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच रहे थे।टीम इंडिया के आगमन पर वहां पर मौजूद उनके क्रिकेट फैंस ने ढोल नगाड़ों से भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद टीम सीधे होटल पहुंची। होटल पहुंचे ही वहां भी भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
टीम इंडिया एयरपोर्ट से टीम होटल के लिए रवाना हुई, जहां से आगे PM मोदी से मिलने के लिए रवाना हुई। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों में जोश देखते ही बनता है।
इससे पहले भारतीय फैंस के साथ उन्हें ढोल की थाप पर भांगड़ा करते भी देखा। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले खिलाड़ियों का स्वागत होटल में जोरदार तरीके से किया गया ढोल नगाड़ों के बीच भारतीय खिलाड़ी भी अपने आप को नहीं रोक सके और क्रिकेट फैंस के साथ जमकर खुद भी नाचते दिखे उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहे।

होटल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास केक तैयार किया गया था। टीम के खिलाड़ी और कोच केक काटकर जीत के जश्न और खास बना दिया।
टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से पहले होटल ITC मौर्या पहुंची, जहां टीम बस से उतरने के बाद खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। इस नजारे को देखकर हार्दिक पंड्या ने जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आए। टीम के अन्य सदस्य भी काफी खुश थे। हार्दिक पंड्या का ये डांस जहां एक तरफ दिल जीत लेने वाला है तो वही पूरी टीम भी काफी शाहिद नजर आई। भारतीय टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंच गई है।
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1808699432956731807