जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर तब आया जब सुप्रीम कोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।
उनके बाहर आने से इंडिया गठबंधन के नेताओं में जोश पैदा हो गया है। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। चुनावी माहौल में अब केजरीवाल भी इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर सकेंगे।
हालांकि उनकी जमानत इतनी आसान नहीं रही क्योंकि ईडी ने उनको पूरी तरह से घेरने का प्लॉन तैयार कर लिया था। ईडी ने केजरीवाल को यहां तक शराब घोटाले का मुख्य किरदार बताया है लेकिन इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट से उनकी राहत मिल गई है।
उनकी जमानत पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान सामने आया है और उन्होंने कहा कि ‘यह अंतरिम आदेश है. उन्हें सरेंडर करना होगा। वह कहीं भी प्रचार कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया। सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूँ हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है, मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं 140 करोड़ लोगों को भी तानाशाही से लड़ना पड़ेगा कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे दोपहर 1 बजे पार्टी ऑफिस में Press conference होगी।
बब्बर शेर की दहाड़🔥
मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया।
सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूँ
हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है, मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं 140 करोड़ लोगों… pic.twitter.com/k074JFQT7J
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024