जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी अपने निशाने पर लिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सत्य के मार्ग को भूल गई है और अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है। अखिलेश यादव ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवार और रिश्तेदारों के घर पर ईडी की छापेमारी पर खुलकर अपनी बात रखी है।
अखिलेश यादव इस पूरी कार्रवाई से काफी खफा नजर आये और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ईडी है एग्जामिनेशन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा। इस देश में जो परंपरा कांग्रेस ने शुरू की थी उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है।
बीजेपी कुछ अलग नहीं कर रह रही है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे मारना, बीजेपी कोई नया काम नहीं कर रही है। उनसका वही हश्र होगा जो आज कांग्रेस का हुआ है। उनका नाम लेने वाले कोई नही होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘गांधी जी ने गुजरात में जन्म लिया लेकिन लोग उन्हें यमुना के किनारे याद करते हैं, वहां जाकर संकल्प लेते है। भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना किनारे जन्म लिया लेकिन आखिरी सांस गुजरात में ली थी। यह रिश्ता है यूपी के लोगों और यमुना का है।
सत्य और अहिंसा का नारा गांधी ने दिया. उस रास्ते पर भारत चला और भारत को आजादी मिली। आजादी के बाद आगे राजनीतिक लोगों ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का रास्ता अपनाया। लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई और खासकर यूपी में सरकार आई, यह सत्य भूल चुकी है।
अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है। बता दें कि हाल के दिनों में सीबीआई और ईडी विपक्षी दलों पर लगातार शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। बिहार में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर लगातार छापे पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
"ईडी है एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा। बीजेपी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है। भारतीय जनता पार्टी कोई नया काम नहीं कर रही है।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अहमदाबाद। pic.twitter.com/z2HUrVaP8y
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 11, 2023
नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 5 साल बाद जेडीयू और आरजेडी एक बार फिर से साथ आयी है तो देखिये फिर छापेमारी शुरू हो गयी है। उन्होंने तेजस्वी यादव को सीबीआई समन भेजे जाने को लेकर कहा कि जब हमलोग साथ आते हैं तब रेड पड़ती है. मैं इस पर क्या कह सकता हूं?
सीबीआई की टीम तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करना चाहती है. लिहाजा इसी मसले पर आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि सीबीआई की एक टीम पहले लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर रेड पडऩे की खबर है। वहीं पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर भी छापे पड़े है।
मामला काफी पुराना है। दरअसल 14 साल पुराने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव का नाम है। जब यूपीए सरकार में लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी।