सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। उम्र 10 साल है। अभी तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन इसके बावजूद उसके नाम की चर्चा अब खूब हो रही है। उसकी बल्लेबाजी को देखकर लोग उनको अगला मिताली राज कहने लगे है। अपने खेल के बदौलत क्रिकेट की दुनिया में छा गई हैं।
इतना ही नहीं दिग्गज क्रिकेटरों की चहेती बन गई है। हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ की नन्हीं क्रिकेटर रिमझिम शर्मा की। वे एक ऐसी अनोखी प्रतिभा की धनी हैं जो क्रिकेट ग्राउंड में उतरने से पहले ही लोगों की नजरों में आ गई। रिमझिम शर्मा लेदर बॉल पर शॉट्स ऐसे लगाती है जैसे मानो कोई बड़ा क्रिकेटर लगा रहा हो । रिमझिम शर्मा में सचिन और धोनी का अक्स देखने को मिल रहा है।
क्रिकेट की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी
रिमझिम शर्मा की उम्र भले ही अभी 10 साल की है लेकिन उनमें क्रिकेट की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। इसी का परिणाम है कि वो जहां भी जाती है बस उनकी चर्चा होती होती है।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी के लिए 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लिग का शुभारंभ अगले हफ्ते किया जा रहा है।
इसमें भाग लेने के लिए चंडीगढ़ से खास तौर पर नन्हीं क्रिकेटर रिमझिम शर्मा कानपुर पर पहुंची है। उनकी प्रतिभा को देखकर कानपुर के दिग्गज क्रिकेटर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। चंडीगढ़ की रिमझिम शर्मा भी है जो कि 10 वर्ष की है।
ट्रायल में छा गई रिमझिम
रिमझिम शर्मा बल्लेबाज है और अपने बल्ले के हुनर से कैंप में जगह बनाई है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता राहुल सप्रू, बीसीसीआई कोच विकास यादव, दिनेश कुमार,अर्पित तिवारी ने रिमझिम शर्मा की प्रतिभा पर कहा है कि आने वाले दिनों में ये क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगी।
मीडिया मैनेजर एए खान तालिब ने बताया कि रिमझिम शर्मा के पिता ने उनको एक वीडियो भेजा था। इस वीडियो में उनकी बेटी शानदार क्रिकेट खेलते हुई नजर आ रही थी।
इसके बाद हमने कहा कि ट्रायल देने के लिए कानपुर आ जाये। एए खान तालिब ने आगे बताया कि उसकी प्रतिभा को देखकर मुझे यकीन हो गया था उसका चयन हो जायेगा। उसकी बल्लेबाजी को देखकर मिताली राज, सहवाग की याद ताजा हो जाती है।
रिमझिम शर्मा की उम्र भले ही अभी 10 साल की है लेकिन उनमें क्रिकेट की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है।@upca @BCCI @sachin_rt @msdhoni @imVkohli @MohammadKaif pic.twitter.com/1U4UUWlEOQ
— syed mohammad abbas (@syedmohammadab1) May 11, 2023
पिता का सपना है बेटिया खेले इंडिया को
वहीं उनके पिता पवन शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी सात साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे तो वो यूपी के हाथरस के रहने वाले है लेकिन नौकरी के सिलसिल में उनको चंडीगढ़ में रहना पड़ता है।
वहीं उनकी मां रश्मि शर्मा एक हाउस वाइफ है और अपनी बेटी को देश के लिए खेलता देखना चाहती है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी टीवी या फिर मोबाइल गेम से दूर रही है लेकिन क्रिकेट खेलना उसको बचपन का शौक रहा है।
— syed mohammad abbas (@syedmohammadab1) May 11, 2023
धोनी और कोहली को अपना आदर्श मानती हैं
उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी भारतीय क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होंने बताया कि माही का हेलीकॉप्टर शॉट और विराट का कवर ड्राइव लगाने में पारंगत हो चुकी है।
इसके आलावा पुल शॉट और कट शॉट भी लगाना भी उसको खूब पसंद है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नेट्स पर घंटों वक्त गुजराती है।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी जिस तरह से क्रिकेट खेल रही है तो आने वाले दिनों में उनकी नजर टीम इंडिया पर है लेकिन सफर अभी लंबा है। रिमझिम शर्मा की प्रतिभा को पहचान उसे निखारने का कार्य उनके पिता व कोच संजीव चौधरी ने किया है।