Monday - 28 October 2024 - 10:18 AM

Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर …

जुबिली स्पेशल डेस्क

मिशेल मार्श (नाबाद 77) और डेविड वार्नर (53) के शानदार अर्धशतकों के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एकतरफा फाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित कर पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन अच्छा स्कोर बनाया। 173 रन के लक्ष्य को कंगारुओं ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व ऑस्ट्रेलिया को दावेदार नहीं माना गया था। उसने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर किसी तरह से फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। कीवियों को फाइनल में हराकर नया इतिहासा बनाया है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक इस ट्र्रॉफी को नहीं जीता था लेकिन अब उसने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर इसे भी जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार कोई टी-20 विश्व जीता है, 2007 से इस कप की शुरुआत हुई थी और 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथ ये ट्रॉफी लगी है।

फाइनल में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जमकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में जश्म का माहौल है। सोशल मीडिया पर AUS की जीत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/ICC/status/1460050405778284546?s=20

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रुम में बेहद अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाया है। वीडियो में देख सकते हैं पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम डांस कर रही है और एक दूसरे पर शैंपेन फेंकती नजर आ रही है।

इतना ही नहीं जूते के अंदर बीयर डालकर मैथ्यू वेड से लेकर कप्तान एरोन फिंच, स्टोइनिस समेत कई खिलाडिय़ो ं ने पी है। इस तरह से देखा जाये तो जूते के अंदर बीयर डालकर पी कर अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाया है। एडम जैंपा, रिचर्डसन, स्टार्क समेत अन्य सभी खिलाड़ी गानों की धुन पर झूमते नज़र आए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com