Monday - 28 October 2024 - 12:06 PM

VIDEO: आमिर खान के विज्ञापन पर मचा बवाल, जमकर किया जा रहा ट्रोल

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को सोशल मीडिया पर एक बार फिर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल एक्टर को उनके एक ऐड के लिए ट्विटर पर जमकर खिचाई हो रही है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ताजा विज्ञापन में आमिर और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। इस विज्ञापन में दोनों परंपराओं को बदलने की बात कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हे ट्रोल किया जा रहा है।

जानिए ऐसा क्या है विज्ञापन में 

बता दे कि विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणी को एक कपल के तौर पर दिखाया गया है। शादी के बाद प्रचलित परंपरा से उलट दूल्हन की जगह दूल्हा यानी आमिर खान लड़की के घर में गृह प्रवेश करते हैं। विज्ञापन में आगे आमिर कहते हैं कि ‘सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें? हम बैकिंग की हर परंपरा को चुनौती देते हैं’। अब आमिर खान के इसी ऐड पर बवाल मच गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तमाम लोग आमिर का एक पुराना वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक्टर धर्म और परंपराओं पर बात कर रहे हैं।

आमिर खान ने पहले क्या कहा था?

जिसके बाद से आमिर खान का सोशल मीडिया पर जो पुराना वीडियो साझा किया जा रहा है, वो एक प्रेस कांफ्रेंस का है। जिसमें एक पत्रकार एक्टर से सवाल करता है, ”इरफान खान ने कहा है कि रमजान के दौरान उपवास की जगह खुद के भीतर झांकना चाहिए, कुर्बानी के नाम पर पशुओं की बलि दी जा रही है… इस पर आपका क्या कहना है?।’ इस पर आमिर खान जवाब देते हैं, ”धर्म बेहद निजी मामला है। हर किसी की धर्म को लेकर व्यक्तिगत राय और सोच है। मेरी अपनी राय है, इसलिये मैं किसी की राय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

 

 यूजर जमकर कर रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोग आमिर के इन्हीं दो वीडियो की तुलना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ”मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि एयू बैंक कब से सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए जिम्मेदार हो गया है। ऐसे विज्ञापनों के लिए केवल हिंदू धर्म को ही क्यों चुना जाता है?’

ये भी पढ़ें-पिता मुलायम के खोने पर भावुक अखिलेश बोले-‘पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा’

एक यूजर ने लिखा कि ”सनातन के स्वघोषित रक्षक बनने में लगे हैं आमिर खान, कभी-कभार अपना भी देख लिया करो भाई।”रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ”आमिर खान हिंदू धर्म के बारे में ज्ञान देने वाले कौन होते हैं।उनको यदि बदलाव करना है या सुधार करना है तो मुस्लिम धर्म के बारे में करें। 

ये भी पढ़ें-हाई कोर्ट का आदेश, मुस्लिम मर्द नहीं कर सकता दूसरी शादी, जानें क्यों

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com