जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश की वजह से पूरे राज्य में तबाही देखने को मिल रही है। आलम तो ये हैं कि लगातार बारिश की वजह से कई पुल गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
पहाड़ दरक की वजह से लोगों को मौत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कई हाईवे तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस वजह से लोगों को आने-जाने की परेशानी हो रही है।
Multi-story building submerged in water, After heavy rains since yesterday in #Kullu, the Beas and Parvati rivers are on spate and a part of the road is also washed away in the heavy flow of water. pic.twitter.com/82HjSOOnAi
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) August 1, 2024
शहरों का रूट तक कट गया है। बारिश के लगातार होने से छोटी-मोटी अन्य नदियां का जल स्तर बढ़ गया है और वो उफान पर आ गई। वहीं कुल्लू में बादल फटने से तबाही मच गई। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
VIDEO | Himachal Pradesh: Extensive damage reported in Samej Khed following cloudburst, several people are feared missing. More details are awaited.#HimachalNews #himachalpradeshrains
(Source: Third Party) pic.twitter.com/OQ3UYYdSll
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2024
सबसे अधिक तबाही निरमंड उपमंडल के बागीपुल में देखने को मिल रही है। यहां पर कुर्पन खड्ड में बाढ़ आने से बागीपुल में नौ मकान चपेट में आ गए. इसमें एक मकान में रह रहा एक पूरा परिवार बाढ़ में बह गया।
शिमला का यही हाल है। यहां पर भारी बारिश ने खूब तबाही मचायी है। बादल फटने से 19 लोगों को अतापता नहीं है। कहा जा रहा है कि 36 लोग लापता हैं।
असम और केरल के बाद अब बारिश ने हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है। यहां कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फट गए हैं। बादल फटने की वजह से यहां भारी तबाही हुई है। बादल फटने की वजह से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। करीब 40 लापता है. मंडी में एक शव मिला है, जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
बता दे कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।