जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। हाल में हुई हिंसा के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के निशाने पर है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जोरदार हमला बोला जा रहा है।
इस बीच पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन महिलाओं का दंडवत करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन आदिवासी महिलाओं ने सडक़ पर दंडवत किया इसके बाद उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली।
वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर बंगाल की राजनीति में घमासान और विवाद दोनों शुरू हो गया है। एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के बीच जोरदार जुब़ानी जंग शुरू हो गई।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महिलाओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था लेकिन इसके बाद वे टीएमसी में गईं। इतना ही नहीं बीजेपी में जाने को लेकर ही टीएमसी ने सजा के तौर पर महिलाओं को सरेआम दंडवत करने को कहा। स्थानीय मीडिया की माने तो ये मामला बालुरघाट के तपन की बतायी जा रही है। वहीं बीजेपी के आरोप पर ममता की टीएमसी ने कहा कि प्रायश्चित के तौर पर महिलाओं ने ऐसा किया है।
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1644409318836686848?s=20
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिलाओं ने लगभग एक किलोमीटर तक दंडवत किया। इसके बाद ममता की पार्टी टीएमसी में शामिल हो गई।
दूसरी तरफ बीजेपी पूरे मामले पर ममता को एक बार फिर घेरा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने कहा है कि ये तीन महिलाएं टीएमसी छोडक़र बीजेपी में आ गईं थीं, लेकिन जब इन तीनों ने टीएमसी में वापसी करनी चाही तो इन्हें जबरन दंडवत करवाया गया। लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। इसलिए बंगाल की राजनीति में उठापटक देखने को मिल रही है।