जुबिली न्यूज डेस्क
अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मिली जीत का जश्न मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. यह जानकारी अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दी.
शर्मा ने कहा कि कल आभार समारोह है. अमेठी और रायबरेली के कार्यकर्ता दोनों इकट्ठे होंगे. पहले यह कार्यक्रम फुरसतगंज में होना था लेकिन अब कार्यक्रम भुएगंज में होगा. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगी और कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.
अमेठी और रायबरेली में है उत्साह
उन्होंने कहा कि हम सभी में बहुत उत्साह है. पार्टी विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर भी काम करेगी. शर्मा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर बीजेपी की सरकार नहीं बननी चाहिए थी. चार सौ पार का नारा उनका उलटा पड़ गया. बीजेपी अब बैसाखियों पर टिकी हुई है. अब जो है भगवान राम ने इनको सजा दे दी है. इन्होंने राम को इलेक्शन की वस्तु बना दी है. राम को लाए हैं उनको लाने वालों के दावे को भगवान ने सजा दी है. भगवान राम थे, हैं और रहेंगे. जो अभिमान था वो टूट गया. वह हिन्दुस्तान और विश्व के कण-कण में मौजूद हैं.
अमेठी और रायबरेली में विकास कार्यों के सवाल पर केएल शर्मा ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि राज्य और केंद्र से अपने हक के तहत जनता की राय से विकास के काम करेंगे.