जुबिली न्यूज डेस्क
विक्की कौशल की सैम बहादुर फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है। बता दें कि सैम बहादुर फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। आज फिल्म का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं सैम बहादुर फिल्म से जुड़ी खास बातें।
बता दें कि ये मूवी साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान भारत के आर्मी चीफ और भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बनी है। इस मूवी में उनकी जिंदगी और इस लड़ाई में उनके योगदान को पर्दे पर बखूबी विक्की कौशल उतारते दिखेंगे। सामने आए टीजर में भी विक्की कौशल ने खुद को खूबसूरती से सैम मानेकशॉ को गेटअप में ढाला है। जिसकी झलक इस टीजर में साफ दिखती है। साथ ही उनकी दमदार एक्टिंग भी इस टीजर को खास बना रही है।
ज़िंदगी उनकी. इतिहास हमारा.#Samबहादुर Teaser out now.
In cinemas 1.12.2023@meghnagulzar @vickykaushal09 @sanyamalhotra07 @fattysanashaikh @RonnieScrewvala @Mdzeeshanayyub #NeerajKabi @govvindnamdev #AanjjanSrivastav #BhavaniIyer #ShantanuSrivastava @maharshs @ZeeMusicCompany… pic.twitter.com/2X9rqdm3oY
— RSVP (@RSVPMovies) October 13, 2023
इस दिन रिलीज होगी ‘सैम बहादुर’
इस मूवी को मेकर्स इसी साल 1 दिसंबर 2022 के दिन रिलीज करने वाले हैं। मेघना गुलजार जाने-माने संगीतकार और निर्देशक गुलजार और अदाकारा राखी सावंत की बेटी हैं। उनकी आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर मूवी ‘राजी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। ऐसे में देशप्रेम की भावना से भरी उनकी ये फिल्म भी दर्शकों को दीवाना बना दे रही है।
ये भी पढ़ें-‘इंडिया’ गठबंधन गूगल, फेसबुक से हुआ नाराज, दी ये चेतावनी?
फिल्म के टीजर में विक्की कौशल की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और उनके बदले अंदाज, लुक सभी चीज इंप्रेस करने के लिए काफी है। हालांकि फातिमा सना शेख की इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई छोटी सी झलक जरूर निराश करती है। बाकी सान्या मल्होत्रा हर बार की तरह इस बार भी अपने किरदार में जंची है। वैसे फिल्म का टीजर आपको कैसा लगा। अपनी राय आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।