जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच दोनों ही एक्टर्स फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। अब विक्की को बीती रात मुंबई के एक मॉल में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने फैंस से भी बातचीत की। इसी बीच उनकी एक फीमेल फैन ने उन्हें पकड़ लिया और अपना प्यार जाहिर करने लगी।
फैन ने किया विक्की को प्रपोज
अब इस इवेंट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन विक्की से कहती है, ‘इन्होंने कहा कि कैटरीना इनकी जान है पर विक्की कौशल मेरे जान हैं। इस जन्म में कैटरीना इनकी हो गई, लेकिन अगले सारे जन्मों में ये बस मेरे होंगे। आई लव यू विक्की।’ इसके बाद उस लड़की ने विक्की को लगे लगा लिया और जौर-जौर से रोने लगी। लेकिन फैन की यह बात सुनकर विक्की जरूर शर्म से लाल हो गए।
ये भी पढ़ें-सिद्धारमैया कैबिनेट की पहली बैठक में 5 बड़े वादे होंगे लागू
लोग कर रहे विक्की की तारीफ
अब इस वीडियो को देखने के बाद साफ हो गया है कि विक्की की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा, ‘विक्की के इस जेस्चर ने दिल जीत लिया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विक्की बहुत हंबल हैं। वो अपने फैंस की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।’
ये भी पढ़ें-बड़ा हादसा, 7 साल का मासूम गाजर-मूली की तरह कटकर पिस गया
2 जून को रिलीज होगी विक्की-सारा की फिल्म
बता दे कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर में सारा और विक्की की केमिस्ट्री देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि दोनों एक साथ पहली बार फिल्म कर रहे हैं। वहीं फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।