जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान के फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां विक्की जैन और नील भट्ट में तनातनी देखने को मिल रही है तो वहीं अंकिता संग विक्की का रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल रहा है। अंकिता और विक्की ने जब से बिग बॉस के घर में कदम रखा है, तब से दोनों के रिश्ते के बीच खटास पैदा हो गई है। अंकिता विक्की पर बार- बार यह आरोप लगाती हैं कि वह उन्हें टाइम नहीं देते। अब हाल ही में बिग बॉस 17 से एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता के आरोपों को सुन- सुनकर विक्की चिड़चिड़े हो गए हैं।
अंकिता पर भड़के विक्की जैन
‘बिग बॉस 17’ के इस नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पूल एरिया के पास काफी दूर-दूर बैठे हैं। इस दौरान विक्की कहते हैं कि पता था मुझे यही होगा यहां आकर। जिस पर अंकिता कहती हैं, ‘क्या?’ तभी विक्की कहते हैं, ‘यही जो हो रहा है यहां।’ इस पर अंकिता कहती हैं, ‘मैं तो तुझे प्यार से बोला आजा यहां।’ इस पर विक्की कहते हैं कि मैं तो हूं ही यहां। विक्की की बात सुन अंकिता भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तो फिर जाओ, मैं तो आराम से बैठी हूं यहां। अच्छा लग रहा है मुझे। इस पर विक्की कहते हैं, ‘तुझे जो चीज अच्छी लगती है ना वो उस परिस्थिति में ठीक नहीं होती।
विक्की की बात सुन अंकिता कहती हैं, ‘तू करता है सबके साथ एंजॉय बहुत अच्छी बात है। बन गए हैं सब तेरे दोस्त यह अच्छी बात है।’ अंकिता की बातों से विक्की चिढ़ जाते हैं और कहते हैं कि तुझे तो पता है, मैं पहले दिन से ही ऐसा हूं, जबसे तू मिली है। इस पर अंकिता कहती हैं, ‘लेकिन इतना अवाइड नहीं करता था तू मुझे, जितना अब करने लगा है।’ विक्की गुस्से में अंकिता से कहते हैं कि अवाइड तू समझ रही है ना कि तू क्या शब्द इस्तेमाल कर रही है। जिस पर अंकिता कहती हैं, ‘तू सबके साथ रहता है मेरे साथ नहीं रहता।’ फिर विक्की कहते हैं, ‘मतलब मैं सबके साथ ना रहूं केवल तेरे साथ रहूं। फिर हम यहां आए ही क्यों थे। घर पर रहते ना।
ये भी पढ़ें-स्वरा भास्कर को सता रहा अपनी बेटी की चिंता, बोलीं- कैसे रक्षा करती अगर…
नील भट्ट और विक्की जैन की लड़ाई
दरअसल, बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जो काफी ज्यादा धमाकेदार है। इस प्रोमो में सबसे पहले अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच बहस होती है। खानजादी यानी फिरोजा खान अंकिता लोखंडे के प्रोफेशन पर कमेंट कर देती हैं, जिस वजह से दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है। इस दौरान अंकिता का खानजादी को काफी कुछ सुना देते हैं। अंकिता और खानजादी की लड़ाई को खत्म करवाने के लिए विक्की जैन आगे आते हैं। वह अंकिता को पीछे भी लेकर जाते हैं। तभी वहां पर नील भट्ट भी आ जाते हैं, लेकिन विक्की उन्हें साइड कर देते हैं। विक्की उन्हें हाथ से पीछे रहने के लिए भी बोल देते हैं, जिस वजह से नील भड़क जाते हैं। इस वजह से वह विक्की जैन से लड़ पड़ते हैं। दोनों के बीच बहस इस हद तक बढ़ जाती है कि नील विक्की को मारने के लिए भाग पड़ते हैं, लेकिन ऐश्वर्या शर्मा उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं।