पॉलिटिकल डेस्क
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 26वीं सूची जारी की है। गुरदासपुर से फिल्म अभिनेता सनी देओल को भाजपा ने टिकट दिया है। गौरतलब है कि सनी देओल ने मंगलवार को ही सुबह पार्टी ज्वाइन की है।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह स्वयं सनी देओल से मुलाकात करने पहुंचे थे। तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गुरदासपुर की प्रतिष्ठित सीट से भाजपा सनी को मैदान में उतारना चाहती है।
बता दें कि सनी देओल के नाम कई ऐसी बॉलीवुड फिल्मे दर्ज हैं, जिनमें उन्होंने देशभक्ति दिखाई है। वहीं इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी के मेन मुद्दे हैं।
ऐसे में सनी देओल के पार्टी में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों के डायलॉग और वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के पोस्ट कर हरे हैं।
चौकीदार मंजीत बग्घा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ”सनी देओल के बीजेपी ज्वाइन करने पर इमरान खान का रिएक्शन”
Reaction of Imran Khan at Sunny Deol joining the BJP😂😂 pic.twitter.com/HqCNOQcnIw
— 𝕸𝖆𝖓𝖏𝖊𝖊𝖙 𝕭𝖆𝖌𝖌𝖆🇮🇳🙏🏻 (@Goldenthrust) April 23, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा कि, वह पाकिस्तान में व्यक्तिगत सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले पहले व्यक्ति थे
Sunny Deol has joined BJP.
As he was the first one to do individual surgical strike in Pakistan.. pic.twitter.com/0c8i6dfI5D
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) April 23, 2019
निकी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा कि, जल्द ही, SC में राम मंदिर मामले की सुनवाई करते हुए। ‘तारीख पे तारीख’
https://twitter.com/imNeeki/status/1120578474119290880