लखनऊ। मैन ऑफ द मैच नूर (63) की अर्धशतकीय पारी से हिमालयन क्लब ने प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसीसी को चार विकेट से हराया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मैच में डीसीसी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर बनाया। टीम से करुणेश उपाध्याय (45 रन, 34 गेंद, 3 चौके) व जमाल काजिम (64 रन, 50 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।
वहीं अनिल लाल ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। हिमालयन क्लब से मुन्ना भाई व सौरभ भल्ला ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में हिमालयन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया।टीम से नूर ने 42 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के की सहायता से 63 रन की पारी खेली। धीरज अग्रवाल ने 25, गुलरेज रिजवी व सौरभ भल्ला ने 17-17 रन का योगदान किया। डीसीसी क्लब से अनिल लाल ने दो विकेट हासिल किए।