जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी पुरानी मांग बहुत जल्दी पूरी हो सकती है. ऐसे संकेत केन्द्रीय क़ानून मंत्री किरण रिजिजू ने दिए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील हाईकोर्ट की बेंच मेरठ में स्थापित करने के लिए आन्दोलन भी कर चुके हैं. अब उम्मीद जगी है कि मेरठ में भी लखनऊ की तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच शुरू हो जायेगी.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर मेरठ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच खोलने के लिए वकीलों के साथ बैठक कर मसौदा तैयार किया जा चुका है. क़ानून मंत्री किरण रिजिजू इसी 27 नवम्बर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकीलों से इस मुद्दे पर बात करेंगे.
मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच खोलने के लिए वकील पिछले कई साल से आन्दोलन कर रहे थे. मेरठ में हाईकोर्ट न होने की वजह से वकीलों और मुकदमा लड़ रहे लोगों को बार-बार इलाहाबाद और लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते हैं. मेरठ और इलाहाबाद की काफी दूरी की वजह से मुकदमे लम्बे खिंचते हैं और लोगों को इन्साफ मिलने में देरी होती है.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को इस मामले में लगाई कड़ी फटकार
यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर गुजरात, एमपी और यूपी को रेलवे का ये ख़ास तोहफा
यह भी पढ़ें : जेवर एयरपोर्ट के पास बसेंगे चार नये शहर, लगाएंगे पर्यटन को चार चाँद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी