जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है रेड लाइट पर टक्कर का है।
सोशल मीडिया पर हिट एंड रन का एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है। इस वीडियो में दिल्ली के पॉश इलाके का है। इसमें केजी मार्ग- टॉलस्टाय मार्ग की रेड लाइट पर कार सवार शख्स ने बाइक पर सवार 2 भाइयों को टक्कर मारी।
इतना ही नहीं टक्कर के बाद एक लडक़ा दूर उछल कर गिरा जबकि दूसरा लडक़ा कार की छत पर जा गिरा। इस दौरान कार रोकने के बजाये तेजी से कार को दौड़ाने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में एक 30 वर्षीय ज्वैलरी शॉप के मालिक की मौत हो गई और उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर लगने के बावजूद कार सवार लड़के गाड़ी रोकने की बजाए कार भगाते रहे. ..
घटना पर मौजूद बिलाल ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी से कार का पीछा किया और उसने वीडियो भी बनाया। मोहम्मद बिलाल हॉर्न बजाकर चिल्लाता रहा लेकिन आरोपियों ने कार नहीं रोकी।
In a frightening hit-and-run that occurred on Saturday night in Delhi's high-security VIP zone, a man was killed and his cousin was left with serious injuries. The incident's aftermath was captured on film. @DelhiPolice @CPDelhi #Delhihitandrun pic.twitter.com/rX1dILR5JH
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) May 3, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भागती हुई कार की छत पर एक लडक़ा पड़ा हुआ है।बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई तरह का वीडियो वायरल हुआ है। इस ताजा वीडियो को देखकर हर कोई दहल गया है।
हाल में इस तरह की घटना दिल्ली में ज्यादा देखने को मिल रही है।
Man Dies In Delhi Hit-And-Run, Seen Lying On Roof As Car Driven For 3 Km https://t.co/JJ7ftH9FaG pic.twitter.com/8THYsFKaiA
— NDTV (@ndtv) May 3, 2023