हमीरपुर। जनपद के राठ कस्बे में किसान को दिए पैसे वापस लेने गया सब्जी आढ़ती वापस घर नहीं पहुंचा। बेटे ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कस्बे के चौबट्टा मोहल्ला निवासी फरहान ने बताया कि उसका पिता जाकिर उरई रोड स्थित अस्थायी सब्जी मंडी में सब्जी आढ़ती हैं।
कुछ समय पहले पिता ने बसेला गांव के किसान रज्जू को कुछ रुपये उधार दिए थे। शनिवार दोपहर किसान ने रुपये चुकता करने के लिए उरई बस स्टैंड बुलाया था। बताया कि पिता अपने रुपये लेने के लिए किसान के बुलावे पर चला गया।
यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी की इच्छा पूरी होना अब आसान नहीं
देर शाम तक वापस न लौटने पर उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बताया कि उसके पिता व उक्त किसान का फोन नम्बर भी बंद है। किसान के घर पहुंच कर जानकारी ली तो पता चला कि किसान भी घर नहीं पहुंचा है।
रविवार सुबह सब्जी व फल आढ़ती संघ के अध्यक्ष रशीद राइन व अन्य व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंच पिता के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल मनोज शुक्ला ने कहा की सब्जी व्यापारी व किसान के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद बताया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें : “सर्वनाश” होने तक हम सिर्फ सवाल उठाएंगे !
यह भी पढ़ें : फिल्म थप्पड़ रिव्यू : वी शुड नीड टू रीबूट टूगेदर