जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहत करीब है। कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
जहां एक ओर बीजेपी कई लोगों का टिकट काट रही है तो दूसरी तरफ युवाओं को खूब टिकट दे रही है।
इसी क्रम में उसने वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया था। ऐसे में कहा जा रहा था वो बीजेपी के खिलाफ बगावत कर सकते है और किसी और पार्टी से चुनाव लड़ सकते लेकिन अब वरुण गांधी की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है।
उनकी टीम ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि वरुण अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है उनकी जगह जितिन प्रसाद को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। वरुण की मां मेनका गांधी को भाजपा ने सुल्तानपुर से फिर टिकट दिया है।
इससे पहले कांग्रेस में उनको अपनी पार्टी में शामिल करने का ऑफर दिया था। अधीर रंजन ने कहा, ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए. अगर वह कांग्रेस में आते हैं तो हमें खुशी होगी।
वरुण एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं। उनका गांधी परिवार से संबंध है इसलिए बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया हम चाहते हैं कि अब वह कांग्रेस में शामिल हो जाएं लेकिन अब उनकी टीम की तरफ से अब स्पष्ट कर दिया गया है कि वह चुनाव नहीं लड़ने जा रहे है।
वही बीजेपी की तरफ से भी सफाई दी गई और कहा गया है कि इस बार वरुण गांधी को टिकट नही दिया गया लेकिन वो हमारे साथ है।
यूपी भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वरुण गांधी गांधी का टिकट काटे जाने पर सफाई देते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया है, लेकिन वह हमारे साथ हैं। उनके बारे में पार्टी नेतृत्व ने जरूर कुछ बेहतर ही सोच रखा होगा।