जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद वरुण गांधी पिछले कई महीनों से अपनी ही पार्टी की सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं।
गुरुवार को एक बार फिर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है।
अपने ट्वीट में वरुण ने लिखा है, ”पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?”
यह भी पढ़ें : किसकी सरकार में हुए थे गुजरात दंगे? सीबीएससी ने परीक्षा में पूछा ये सवाल फिर…
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन से एक साल में हुआ 2731 करोड़ रुपए टोल का नुकसान
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों WTA ने चीन में सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिया?
दरअसल पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा यानी यूपीटीईटी का पेपर लीक हो गया था। पेपर परीक्षा के ठीक पहले लीक हुआ था, जिसके बाद में योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था।
पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 2, 2021
गुरुवार को इस मामले में यूपी पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने स्टेट परीक्षा नियामक अथॉरिटी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था। इससे पहले राज्य सरकार ने उपाध्याय को पद से निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘मथुरा की तैयारी है’ बयान पर क्या बोलीं मायावती?
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा-क्या रूस के पहले के दौरे में राष्ट्रगान भूल गए थे मोदी?
भाजपा सांसद वरुण गांणी ने इसी पेपर लीक मामले में सरकार पर निशाना साधा है। इसके पहले 30 नवंबर को भी वरुण गांधी ने अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखकर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को आड़े हाथों लिया था।
वरुण ने अपने इस लेख में लिखा है, ”पिछले दशक में हमारे नीति निर्माताओं ने लगातार सैकड़ों अप्रभावी नीतियों की घोषणा की। इन नीतियों का लक्ष्य भारत में मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्सहान देना था। नौकरियां पैदा करनी थी और किसानों की आमदनी बढ़ानी थी। जबकि बांग्लादेश कपड़ा बानता है और अब वो हमसे अमीर है।”