जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को अंतत: लोन लिए गए 55 लाख रुपये वापस लौटाने पड़े. 55 लाख रुपये के इस मामले ईडी ने वर्षा राउत को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के बाद संजय राउत के बयान के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.
दरअसल वर्षा राउत ने माधुरी राउत से 55 लाख रुपये का फ्रेंडली लोन लिया था. ईडी ने इसी लोन को लेकर वर्षा राउत से पूछताछ की थी. ईडी को शक था कि लोन की यह रकम पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े हो सकते हैं.
इस नोटिस के बाद संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी ने 55 लाख रुपये का लोन लिया था तो उन्होंने इसका उल्लेख आयकर विभाग को दिए अपने डीटेल में किया था. विवाद होने के बाद वर्षा राउत ने वह पैसे लौटा दिए लेकिन बीजेपी इसे अब मुद्दा बनाने के मूड में है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि भले ही संजय राउत की पत्नी ने पैसे लौटा दिए लेकिन उन्हें ईडी के सवालों के जवाब तो देने ही होंगे.
वर्षा राउत ने पैसे लौटाकर विवाद को खत्म करने की कोशिश की है लेकिन ईडी अब यह जानना चाहती है कि संजय राउत और प्रवीण राउत में क्या सम्बन्ध हैं. माधुरी इन्हीं प्रवीण की पत्नी हैं जिनसे वर्षा ने लोन लिया था.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट कहे तो किसान रोक देंगे ट्रैक्टर रैली
यह भी पढ़ें : कोरोना की उत्पत्ति की जांच करने वुहान पहुँची WHO टीम हुई क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें : यात्री कृपया ध्यान दें, सफ़र के लिए फिर तैयार हो रही हैं ट्रेनें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
ईडी यह जानना चाहती है कि संजय राउत और एचडीआईएल के बीच क्या रिश्ता है. ईडी यह भी जानना चाहती है कि लोन के पैसे क्या बैंक घोटाले से जुड़े थे. बैंक घोटाले के तार प्रवीण राउत से जुड़े पाए गए और उनकी 72 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गई. प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राउत की पत्नी वर्षा के बीच पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है तो ईडी का शक बैंक घोटाले की तरफ गया है. ईडी इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहती है.