जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के लिए 55 सवाल तैयार हैं. यह सवाल संजय राउत की परेशानी बढ़ाने में कामयाब हो पायेंगे या नहीं लेकिन इन सवालों के झमेले में वर्षा के फंसने के पहले ही संजय ने जो पलटवार किया था उससे यह तो साफ़ है कि सवालों में इतना दम तो ज़रूर होगा जो पलटवार की ताकत को निचोड़ देता है.
55 सवालों की यह लिस्ट प्रवर्तन निदेशालय ने तैयार की है. मामला भी 55 लाख रुपये का ही है. मतलब हर सवाल एक लाख रुपये का है.
दरअसल वर्षा राउत ने दस साल पहले पीएमसी बैंक से 55 लाख रुपये का लों लिया था. ईडी को लगता है कि पीएमसी बैंक में हुए घोटाले का कनेक्शन इस लों से जुड़ा हुआ है. ईडी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए बुलाने के तीन समन जारी कर चुकी है. वर्षा राउत ने ईडी से पांच जनवरी तक का समय माँगा हुआ है. पहले जारी हुए समन के जवाब में वर्षा ने कह दिया था कि तबियत ठीक नहीं है. ईडी ने इस बार जो समन भेजा है वह मनी लांड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी में ही वायरल हो गई वसीम रिज़वी की कब्र
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : यशभारती की तर्ज़ पर योगी सरकार भी शुरू करेगी सम्मान का सिलसिला
वर्षा राउत ने पीएमसी बैंक से 55 लाख रुपये का लों लिया था. वर्षा राउत का लों स्वीकृत कराने वाला प्रवीन रावत बैंक घोटाले का एक आरोपित है. ईडी वर्षा के सामने जो सवाल रखेगी उसमें उनके अध्यापक जीवन से लेकर अब तक के बदलावों के बारे में जानेगी. संजय राउत का कहना है कि वर्षा ने दस साल पहले जब लों लिया था तब हमने अपने आयकर रिटर्न में उसका उल्लेख किया था. ऐसे में किसी धोखाधड़ी में हमारे शामिल होने की गुंजाइश कहाँ बचती है.