न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह लगातार अपने मातहतों को निर्देश देते रहते हैं कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी शिकायतों को सुनने में लापरवाही न दिखाएं। साथ ही पुलिस और जनता के बीच मित्रता पूर्ण व्यवहार बनाए। लेकिन इस बीच अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसमें बताया जाता है कि यूपी पुलिस के उच्चाधिकारी अपने कर्मचारियों को शोषण करते हैं।
ऐसा ही मामला वाराणसी के रामनगर थाने में सामने आया है, जहां पर तैनात एक सिपाही ने अपने थानाध्यक्ष पर गाली-गलौज और शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही एसएसपी को इस्तीफा भी दे दिया है।
सिपाही ने थानाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला पर आरोप लगाते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी को इस्तीफा दिया है और शिकायत की है कि एसओ और थाने में तैनात एक अन्य दारोगा उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान उसके साथ गाली-गलौज करते थे। वहीं, एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ कोतवाली को सौंप दी है।
एसओ रामनगर पर आरोप लगाने वाला सिपाही का नाम विपिन कुमार सिंह है। उसने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि मार्च महीने में उसकी पोस्टिंग रामनगर थाने में सीसीटीएनएस सहायक के रूप में हुई।
सिपाही का आरोप है कि एसओ अनूप कुमार शुक्ला और थाने मे तैनात अरुण कुमार सिंह उसे छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करते थे। थाने में कुछ दिन की डयूटी के बाद उसे चौक चौराहे पर लगा दिया गया। डयूटी को लेकर भी एसओ कई बार उससे गाली-गलौज करते थे। इससे दुखी होकर 16 जुलाई को उसने एसएसपी वाराणसी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
घटना के बाबत एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि सिपाही के आरोपों की जांच का जिम्मा सीओ कोतवाली को सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर एसओ रामनगर अनूप कुमार शुक्ला ने चुप्पी साध ली है उन्होंने कहा कि पूरा मामला आलाधिकारियों की जानकारी में है जो भी आदेश ऊपर से आएगा उसे हम मानेंगे।