Monday - 28 October 2024 - 7:32 PM

PM मोदी काफिले में हुआ ऐसा कुछ कि कमांडो हुए चौंकाने

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पीएम मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने वाराणसी की जनता को बड़ा तोहफा देते हुए 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है लेकिन उनके इस दौरे का विरोध भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : NAYAK-2 is back again

दरअसल पीएम मोदी का काफिला बीएचयू से पड़ाव (चंदौली) स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल के निकला तभी अचानक से एक युवक पीएम मोदी के काफिले के आगे कूद पड़ा।

यह भी पढ़ें :तो क्या बिहार चुनाव के लिए पार्टी की छवि सुधारी जा रही है

इतना ही नहीं इस युवक ने पीएम मोदी के दौरे का विरोध करते हुए काला झंडा दिखा डाला है। हालांकि सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन युवक के अचानक सामने आने से थोड़ी अफरा-तफरी मच गई थी।

इसके बाद कमांडो ने तेजी युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए युवक का नाम अजय यादव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उसका पिता सपा का बड़ा नेता  है। हालांकि अभी इस मामले पर पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि इससे पहले मोदी-योगी का काला झंडा दिखाया जा चुका है।

 यह भी पढ़ें :उद्धव का फैसला, एक मई से शुरु होगी एनपीआर प्रक्रिया

हालांकि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एसपी रैंक के 18 अधिकारी, 20 एडिशनल एसपी, 40 डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है। साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारी आसपास के जिलों में नजर रखें हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com