Wednesday - 30 October 2024 - 7:08 AM

काशी विश्वनाथ कारीडोर के उद्घाटन के लिए वाराणसी सज-संवरकर तैयार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ / वाराणसी. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की चमक देखकर मोहित होते नज़र आयेंगे. प्रधानमंत्री सोमवार को काशी विश्वनाथ कारीडोर का उद्घाटन करने वाराणसी आ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को खासतौर पर आमंत्रित किया है.

काशी विश्वनाथ कारीडोर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री रिवर क्रूज़ पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और वाराणसी के घाटों पर होने वाली गंगा आरती का भव्य जश्न देखेंगे.

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक़ पीएम मोदी ने खुद यह इच्छा जताई थी कि मुख्यमंत्रियों को काशी की भव्यता दिखाई जाए. वाराणसी पहुँचने के बाद सोमवार को प्रधानमन्त्री सम्पूर्णानन्द यूनिवर्सिटी जायेंगे. इसके बाद काल भैरव मन्दिर का दर्शन और इसके बाद नदी मार्ग से काशी विश्वनाथ कारीडोर पहुंचेंगे. इसी के फ़ौरन बाद काशी विश्वनाथ कारीडोर का उद्घाटन करेंगे.

काशी विश्वनाथ कारीडोर के उद्घाटन का साक्षी बनने के लिए देश भर से 3000 से अधिक साधू-संत वाराणसी पहुँच चुके हैं. काशी विश्वनाथ कारीडोर के उद्घाटन के मौके पर गंगा आरती के बाद आतिशबाजी और लेज़र शो का आयोजन भी किया जायेगा. इस भव्य समारोह की गवाह पूरी काशी बनेगी. इस समारोह के लिए 16 लाख लड्डुओं को बनाने का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है. उद्घाटन के बाद वाराणसी के आठ लाख घरों में इसे पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चो को मारकर घर से निकले डॉ. सुशील की गंगा में मिली लाश

यह भी पढ़ें : पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद जितेन्द्र वर्मा का अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ख़ास रहा यह रविवार

यह भी पढ़ें : आतंकवाद को किसी धर्म से न जोड़ने की वकालत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com