न्यूज डेस्क
वाराणसी में बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह के साथ बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी साहब एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे थे तभी अचानक एक दीवार उनके ऊपर आ गिरी। इस हादसे में डीएम के साथ एनडीआरएफ के एक जवान सहित तीन लोग चोटिल हो गए।
हादसे के दौरान जिलाधिकारी भी स्वयं दीवार के साथ बाढ़ के पानी में जा गिरे। हालांकि, एनडीआरएफ के जवानों ने मदद कर सभी को तुरंत निकाल लिया। हादसे में किसी को गंभीर चोट न लगने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
सलाम है ऐसे जिलाधिकारी को,जान पर खेल कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाट रहे है
बड़ा हादसा हुआ, राहत सामग्री बाटने के दौरान
दीवार गिरने से डीएम सुरेंद्र सिंह गिरे। हादसे में डीएम बाल बाल बचे 👇 @dmvaranasi2016 @narendramodi @kpmaurya1 @brajeshpathakup @ pic.twitter.com/6LiBlem51n
— अरविंद पांडेय अविनाश (@Arbind_official) September 19, 2019
दरअसल, वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों में इन दिनों उफान आने के बाद प्रशासन राहत सामग्री बांटने में लगा हुआ है। गुरुवार को वरुणा नदी के किनारे बाढ़ में डूबे इलाकों में डीएम सुरेंद्र सिंह प्रशासनिक टीम के साथ राहत सामग्री बांट रहे थे।
इस दौरान एक दीवार पर दबाव के बाद वह ढह गई। हादसे में दीवार की चपेट में तीन लोग आ गए। हादसे में हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और तुरंत ही संभलते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने भी ईंट हटाकर लोगों की मदद करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : चिन्मयानंद केस : किस चीज का इंतजार कर रही है भाजपा सरकार
यह भी पढ़ें : क्यों भीख मांग रहे हैं लविवि के छात्र