जुबिली न्यूज़ डेस्क
14 फरवरी को वेलेन्टाइन्स डे पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। वेलेन्टाइन्स डे का यह त्योहार पूरे 7 दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है, जिसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी बीयर डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाया जाता है।
14 फरवरी को वेलेन्टाइन्स डे के मौके पर बड़े पैमाने पर सेलिब्रेशन होते हैं। इस मौके पर कपल्स और प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को हैप्पी वेलेन्टाइन्स डे कह कर शुभकामनाएं देते हैं। वे आपस में मिलते हैं, एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और खाते-पीते हैं।
यह भी पढ़ें : राहुल को क्यों याद आईं स्मृति ईरानी ?
दुनिया के अलग-अलग देशों में वेलेन्टाइन्स डे मनाने के कुछ खास तरीके हैं। लेकिन इंग्लैंड में वेलेन्टाइन्स डे मनाने की खास ही प्रथा है। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि ऐसी भी कोई प्रथा हो सकती है।
दरअसल वहां लड़कियां शाम को अपने तकिए पर पांच तेज पत्ता रख कर सोया करती हैं। एक-एक तेज पत्ता तकिए के चारों कोने पर और पांचवां तकिए के बीच में रखा जाता है। माना जाता है कि इससे उन्हें सपने में होने वाला पति दिखेगा।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को पत्रकारों से जान का खतरा !
यह भी पढ़ें : ट्रेन टिकट बुकिंग से IRCTC मालामाल! 3 महीने में 206 करोड़ रुपये का मुनाफा