जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर से पहले गुजरात से एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है. अहमदाबाद का जायडस कैडिला ग्रुप बच्चो के लिए वैक्सीन जायकोव डी बनाने में कामयाब हो गया है. इस वैक्सीन को पांच साल से 12 साल के बच्चो पर ट्रायल की योजना बनाई जा रही है.
जानकारी मिली है कि जायडस कैडिला ने बालिगों के लिए आठ सौ क्लीनिकल टेस्ट किये हैं. वैक्सीन का परीक्षण 12 से 18 साल के बच्चो के लिए भी किया गया है. वैक्सीन बनाए वाली कम्पनी के एमडी शरविल पटेल ने एक अंग्रेज़ी अखबार को बताया कि अगर सब कुछ ठीक चला तो इस वैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चो के लिए मंजूरी मिल जायेगी.
उन्होंने कहा कि सब कुछ चरणबद्ध तरीके से हो रहा है. पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन आयी. इसके बाद 18 साल से 45 साल के लोगों के लिए वैक्सीन आ गई. यह वैक्सीन 12 साल से 18 साल के बच्चो के लिए है इसके बाद पांच साल से बड़ी उम्र के बच्चो के लिए वैक्सीन आयेगी.
यह भी पढ़ें : आज़म खां की हालत गंभीर, आक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये
कम्पनी की कोशिश यह है कि बच्चो में वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं हो. कम्पनी ने वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति माँगी है. अनुमति मिलते ही काम आगे बढ़ जायेगा.