जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर आज से शुरू हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया।
उन्होंने अपनी देख-रेख में सुबह पहुँचे वरिष्ठ नागरिक डॉ. मोहन टंकवाल, सरदार कुलवंत सिंह, अंगूरी जैन और डॉ. एन.पी. मिश्रा सहित अन्य को वैक्सीन लगवाई।
ये भी पढ़े:लगातार पांचवें महीने में GST क्लेक्शन 1 लाख के पार
ये भी पढ़े:यूपी सरकार ने कहा इन शहरों का एक्यूआई अत्यधिक खराब
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने व्हील-चेयर पर आये डॉ. एन.पी. मिश्रा को स्वयं ले जाकर उनका वैक्सीनेशन करवाया। इसके पहले उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा की और उनका हालचाल जाना। उनकी हौसला अफजाई और मौजूदगी से वरिष्ठ नागरिक अपने आप में अभिभूत थे।
सिस्टर नलिनी ने एक- एक कर वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन किया। इसके पहले सिस्टर ने उनसे सुबह के नाश्ते की जानकारी प्राप्त की। वैक्सीनेशन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को 30 मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। इस दौरान संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत, जीएमसी डीन डॉ. अरुणा कुमार और हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. आई.डी. चौरसिया मौजूद थे।
ये भी पढ़े:CM योगी ने ऐसे बना दिया स्कूल का पहला दिन यादगार
ये भी पढ़े:लगातार पांचवें महीने में GST क्लेक्शन 1 लाख के पार