Thursday - 1 August 2024 - 8:55 AM

वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. केरल और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर ऊपर उठने लगा है. सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना की तीसरी लहर की तबाही भी जल्दी ही नज़र आने लगेगी. सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी.मांडे ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना निश्चित है. कब आयेगी और इसके क्या लक्षण हैं अभी कहना मुश्किल है.

एक अंग्रेज़ी अखबार को दिए साक्षात्कार में डॉ. शेखर ने कहा कि हम केरल में बढ़ रहे मामलों का भी अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनना चाहिए और कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करना चाहिए. सभी लोग ऐसा करें तो तीसरी लहर के नुक्सान को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए. वैक्सीन कारगर है.

यह भी पढ़ें : मोहर्रम को लेकर आया एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटिकल बयान

यह भी पढ़ें : आगरा और प्रयागराज में एक लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार कर ले यह ज़रूरी इंतजाम

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट पर बहस के बजाय सभी को खुद के बचाओ का इंतजाम करना चाहिए. कोविड-19 की जो गाइडलाइंस बताई गई हैं उस पर अमल करके खुद को तीसरी लहर से बचाया जा सकता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com