Wednesday - 6 November 2024 - 3:38 AM

उत्तराखंड के सीएम हुए कोरोना का शिकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा कि मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के सीएम कुंभ में शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा भी की थी। साथ ही रविवार को भी उन्होंने एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में कुंभ का आयोजन हो रहा है। शाही स्नान के साथ कुंभ की शुरुआत हुई थी।

वहीं दूसरी तरफ जब से तीरथ सिंह रावत ने जब मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली, तब वो सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। महिलाओं के पहनावे को लेकर दिया गया बयान हो या फिर पीएम की भगवान राम से तुलना करना हो उनके बयान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन यानी रविवार को भी उनका एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 200 वर्षों तक राज किया।

 ये भी पढ़े : केंद्र के विज्ञापन में मोदी के साथ वाली महिला ने क्या कहा?

 ये भी पढ़े : चुनौती को अवसर में बदल आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश गढ़ रहे हैं सीएम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com